मुख्यमंत्राी ने महिला हैंडपम्प मिस्त्रिायों को प्रमाण-पत्रा दिए

जयपुर, 15 दिसम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को अजमेर हेलीपेड पर उन ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात की, जिन्होंने हाल ही में हैंडपम्प मरम्मत का प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब वे अपने ग्रामीण क्षेत्रा में हैंडपम्प की देखरेख करेंगी।

श्रीमती राजे ने बड़ी प्रसन्नता के साथ इन से मिलते हुए कहा कि अगली बार फील्ड में आकर वे उनका काम देखेंगी। उन्होंने इन महिलाओं को हैंडपम्प मिस्त्राी के प्रमाण-पत्रा भी वितरित किए। मुख्यमंत्राी को महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि जिला प्रशासन के तत्वावधान में महिला एवं बाल विकास विभाग, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के समन्वय से हैंडपम्प मरम्मत का प्रशिक्षण दिया गया तथा श्री सीमेन्ट द्वारा इन्हें हैंडपम्प रिपेयरिंग टूल किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अभी 12 महिलाओं का यह प्रशिक्षण दिया गया है।

इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्राी श्री अरूण चतुर्वेदी, शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, राजस्थान धरोहर एवं सरंक्षण प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक भी मौजूद थे।