1 प्रधान, 32 सरपंच, 12 पंचायत समिति सदस्य सहित कई जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को झुन्झुनूं में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में नवलगढ़ में कांग्रेस के प्रधान गजाधर ढाका सहित 40 से अधिक नेता भाजपा में शामिल हुए।
कार्यक्रम में नवलगढ़ के प्रधान ढाका के साथ पूर्व चेयरमैन ओम जोशी, कांग्रेस नेता विनोद चौधरी, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित धायल, विभिन्न ग्राम पंचायतों के 32 सरपंच, 12 पंचायत समिति सदस्यों के साथ कई नेताओं एव बड़ी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री ने सभी नए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को उनके निर्णय पर बधाई दी एवं पार्टी में स्वागत किया।
जयपुर, 13 दिसम्बर 2017