समस्याएं आप बताओ, समाधान हम करेंगे

माण्डलगढ़ में सर्वसमाज के साथ मुख्यमंत्री का ‘जनसंवाद’

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि आमजन को हरसम्भव राहत पहुंचाने के लिए हम प्रदेशभर में यात्राओं से एक कदम आगे बढ़ाते हुए जनता से सीधे संवाद तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी समाजों से सीधा संवाद कर रहे हैं, ताकि समस्याओं को सिरे से समझ कर उनका जल्दी से जल्दी समाधान कर सकें।

श्रीमती राजे ‘मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भीलवाड़ा के माण्डलगढ़ में सर्वसमाजों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को और गति देने तथा अतिक्रमण जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों को आगे आकर सहयोग करना होगा।

माण्डलगढ़, बिजौलिया के 315 गांवां में सालभर में चम्बल का पानी

मांडलगढ़ और बिजौलिया विधानसभा क्षेत्र के 315 गांवों में चम्बल का पानी पहुंचाने के लिए 283 करोड़ रुपए के कार्य होंगे। पूर्व में स्वीकृत इस योजना का कार्य ठेकेदार के स्तर पर धीमी गति से होने के कारण कॉन्ट्रैक्ट निरस्त कर पुनः टेण्डर प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत आगामी एक साल में इस क्षेत्र में चम्बल का पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा। वहीं, दिवाली तक माण्डलगढ़ नगर को चम्बल का पानी मुहैया कराने के लिए 3300 मीटर की पाइप लाइन का कार्य जारी है। इसी प्रकार 14 करोड़ रुपए की लागत से 17 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाकर 100 दिन से भी कम समय में बिजौलिया तक चम्बल का पानी पहुंचाया जाएगा।

योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगाएं विशेष शिविर

मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र के लोगों तक सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाएं तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं श्रमिक कार्ड जैसी योजनाओं के लिए पात्र लोगों का पंजीयन करें। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं के माध्यम से ही जरूरतमंदों को राहत मिलती है।

विभिन्न समाजों के लोगों ने ’मुख्यमंत्री संवाद’ कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगां से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया। केश कला बोर्ड के गठन पर भी सेन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे समाज के लोगों के उत्थान के रास्ते खुलेंगे।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दिनभर जाट, गुर्जर, बंजारा, राजपूत, रावणा राजपूत, सेन, कुमावत, गाडरी, रैगर, बैरवा, मेघवंशी, यादव, खटीक, मीणा, भील, सिन्धी, ब्राह्मण, वैष्णव, आचार्य, नाथ, धाकड़, कराड, खार, रेबारी, सुथार, सुवालका, भाट, कीर, माली, अहीर, तेली, प्रजापत, सुनार, दर्जी, लुहार, वैश्य-माहेश्वरी, जैन, अग्रवाल तथा विजयवर्गीय समाज और सर्वधर्म समाज के लोगों के साथ संवाद किया।

इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, अन्य जनप्रतिनिधि तथा सर्वसमाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

जयपुर/माण्डलगढ़, 13 अक्टूबर 2017