मुख्यमंत्री की श्री जुझार सिंह के निधन पर संवेदनाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्व मंत्री श्री भरत सिंह के पिताजी एवं पूर्व सांसद श्री जुझार सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि स्व. जुझार सिंह एक अच्छे नेता थे, जिन्होंने लोगों की मन से सेवा की। उन्होंने कहा कि श्री सिंह नेकदिल इंसान और अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी आमजन से जुडे़ विषयों पर अच्छी समझ थी और इस कारण लोगों से उनका आत्मीय जुड़ाव रहा।

श्रीमती राजे ने दिवंगत की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये परमपिता परमेश्वर से कामना की है।

जयपुर, 2 दिसम्बर 2016