चेटीचण्ड 8 April 2016

सभी प्रदेशवासियों को चेटीचण्ड की बधाई। भगवान झूलेलाल का जन्म उत्सव जल के देवता वरुण की आराधना का उत्सव है। आज पूरे विश्व में जल की कमी के कारण जल की महत्ता महसूस की जाने लगी है। ऐसे में भगवान झूलेलाल के सिद्धान्त और आदर्श हमारे लिए और भी महत्त्वपूर्ण हो जाते हैं। आइए! जल स्वावलम्बन अभियान को पूर्ण समपर्ण और निष्ठा के साथ पूरे राज्य में प्रभावी रूप से लागू करें। यही भगवान झूलेलाल के प्रति सच्ची आराधना होगी।