मुख्यमंत्री को अन्नपूर्णा रसोई के लिए 18 लाख 51 हजार रुपये के चैक भेंट

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न संगठनों ने अन्नपूर्णा रसोई योजना के लिए 18 लाख 51 हजार रुपये के चैक भेंट किए।

श्रीमती राजे ने इसके लिए सभी दानदाता संस्थाओं और संगठनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 8 रुपये में खाना और 5 रुपये में नाश्ता देने की इस महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना में किया गया यह सहयोग सराहनीय है। इससे अन्य लोगों को भी सामाजिक हित के कार्यों में तन-मन-धन से जुटने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ आमजन की भागीदारी से ही लोक कल्याण की योजनाएं फलीभूत हो सकती है।

मुख्यमंत्री को इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर आॅफ काॅमर्स की ओर से मानद महासचिव श्री केएल जैन ने 10 लाख रुपये, क्रेडाई राजस्थान की ओर से चेयरमैन श्री गोपाल गुप्ता, प्रेसीडेंट श्री अनुराग शर्मा तथा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सुनील कुमार शर्मा ने 5 लाख रुपये, राजस्थान स्टील चैम्बर की ओर से अध्यक्ष श्री सीताराम अग्रवाल एवं संयुक्त सचिव श्री सुदेश शर्मा ने 2 लाख रुपये का चैक सौंपा। जयपुर होटल एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष श्री गजेन्द्र लूणीवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने एक लाख रुपये तथा एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री रणविजय सिंह ने अपनी ओर से 51 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया।

जयपुर, 15 फरवरी 2017