मुख्यमंत्री ने घाणेराव में किया श्रमदान
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को पाली जिले के घाणेराव स्थित कराड़ी तलाब के किनारे श्रमदान कर वहां मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वयं फावड़ा चलाकर मिट्टी खोदी और उसे तगारी में भरकर तालाब की पाल पर डाला। मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री श्री पीपी चौधरी, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत सहित अन्य लोगों ने भी श्रमदान किया।
श्रीमती राजे ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान का पहला चरण बेहद कामयाब रहा, इसी का परिणाम है कि अभियान वाले स्थानों पर जल स्तर 15 फीट तक ऊपर आ गया। उन्होंने आह्वान किया कि अभियान के दूसरे चरण को भी इसी तरह सफल बनाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तन-मन-धन से इस अभियान को सफल बनाने में जुटें।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जो लोग अब बी.पी.एल नहीं है, उन्हें सूची से स्वेच्छा से हट जाना चाहिए और गरीबों को उनका हक दिलाने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने इस दिशा में पाली जिला प्रशासन द्वारा किए गए बेहतरीन काम की सराहना की।
श्रीमती राजे ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि तीन वर्ष में हर पंचायत मुख्यालय पर सभी आधुनिक संसाधनों के साथ कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालय खुल जाएंगे। उन्होंने पाली के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरा जिला ओडीएफ हो गया है। उन्होंने न्याय आपके द्वार अभियान की सफलता पर भी खुशी जताई। मुख्यमंत्री ने बताया कि बाली-पिंडवाड़ा तक 53 कि.मी. हाईवे के काम के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। इसकी डीपीआर के लिए पत्र लिख दिया गया है। आने वाले समय में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
समारोह में पीएचईडी मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी, गोपालन मंत्री श्री ओटाराम देवासी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
जयपुर/पाली, 12 दिसम्बर 2016
