मुख्यमंत्री से मेयर श्री लाहोटी ने की मुलाकात, अन्य प्रतिनिधिमंडलों ने भी जताया आभार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार शाम मुख्यमंत्री निवास पर जयपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर श्री अशोक लाहोटी ने मुलाकात की। उन्होंने मेयर के रूप में अपने निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उनका आशीर्वाद लिया।

श्रीमती राजे ने श्री लाहोटी को बधाई देते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है और उन्हें शहर के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। उन्होंने मेयर को शहर की सफाई व्यवस्था तीन महीने में दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम पुराने शहर की साफ-सफाई पर फोकस के साथ-साथ यह सुनिश्चित करे कि सड़कों एवं गलियों में बार-बार खुदाई नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने मेयर को शहर में आवारा गायों एवं अन्य पशुओं पर नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने सुझाव दिया कि आवारा गायों को पकड़कर उन्हें ऐसे गरीब परिवारों को सौंपा जा सकता है, जो उनकी देखभाल कर सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए गायों के मालिकों से जुर्माना भी वसूला जाना चाहिए।

इस दौरान जयपुर शहर से लोकसभा सदस्य श्री रामचरण बोहरा सहित नगर निगम के पार्षद तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

श्रीमती राजे से राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्री उम्मेद सिंह अरावा, श्री रामचन्द्र सिंह राजपुरोहित तथा राज्य पशुधन बोर्ड के सदस्य श्री कप्तान सिंह गुर्जर ने भी अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों के साथ मुलाकात की। उन्होंने अपने निर्वाचन पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने इन नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि वे अपनी-अपनी भूमिका में कड़ी मेहनत कर आमजन की सेवा करें और राज्य के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के लिए उनका चयन किया गया है।

श्रीमती राजे ने पदाधिकारियों एवं उनके साथ आए लोगों से राज्य सरकार के ध्येय सबका साथ सबका विकास के अनुसार काम करने का सुझाव देते हुए कहा कि सभी जाति और समुदायों के साथ मिलकर चलने से ही राज्य का विकास सम्भव है। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में भागीदारी निभाने और विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय के बाद सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

जयपुर, 14 दिसम्बर 2016