मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का शुभारम्भ किया

जयपुर, 13 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को राजकीय गोदावरी देवी जाजू चिकित्सालय, तोपखानादेश में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ किया। श्रीमती राजे ने यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा सोनी-मणिपाल चिकित्सालय की ओर से आयोजित मधुमेह एवं कैंसर स्क्रीनिंग चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया एवं रोगियों से बातचीत भी की।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को सृदृढ़ करने के लिये प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 102 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाएंगे। इसके लिये 75 करोड़ 55 लाख रु. का बजट प्रावधान किया गया है। मिशन के तहत जयपुर शहर में 19 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश में शनिवार से 108 एंबुलेंस सेवा में 21 नये वाहन और जुड़ जाएंगे। वर्तमान में राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा के तहत 649 वाहन संचालित हैं।

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, उच्च शिक्षामंत्री श्री कालीचरण सराफ, नगरीय विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, महापौर श्री निर्मल नाहटा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मुकेश शर्मा, सोनी-मणिपाल चिकित्सालय के चेयरमैन स्वामीनाथन आदि भी उपस्थित थे।