प्रदर्शनी होगी ’ग्राम’ के मुख्य आकर्षणों में से एक

जयपुर में आगामी 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट‘ (ग्राम) में ‘प्रदर्षनी एरिया‘ इसके मुख्य आकर्षणों में से एक होगा। इस आयोजन के दौरान 5000 वर्ग मीटर इन्डोर एवं 4100 वर्ग मीटर आउटडोर क्षेत्र को ‘प्रदर्षनी एरिया‘ के रूप में निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, 3500 वर्ग मीटर क्षेत्र पशुपालन के लिए रखा गया है, जहां पशुधन एवं मवेषियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्मार्ट फॉर्म के मॉडल को प्रदर्षित किया जाएगा। प्रमुख शासन सचिव, कृषि, श्रीमती नीलकमल दरबारी ने आज यह जानकारी दी।

उल्लेखनिय है कि ‘ग्राम‘ एक अंतरराष्ट्रीय एग्री इवेंट है जिसका आयोजन राजस्थान सरकार एवं फैडरेषन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप किया जा रहा है।

प्रमुख शासन सचिव, कृषि ने बताया कि ‘प्रदर्शनी एरिया‘ को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें पशुधन, एग्री डायवर्सिफिकेषन एवं रिटेलर्स, पोस्ट हार्वेस्टिंग टेक्नोलॉजीज, एग्री इनपुट्स एवं प्रोटेक्टेड कल्टीवेषन, आर्गेनिक फार्मिंग, फूड एवं फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजीज, कृषि मशीनरी, इम्पलिमेंट्स एवं अलाइड सर्विसेज, वित्तीय संस्थाएं, सिंचाई, प्लास्टिकल्चर एवं प्रिसिजन फार्मिंग कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं।

इस तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी के दौरान ज्ञान के आदान-प्रदान की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी जो कि कॉन्फ्रेंसेज की श्रृंखलाओं तथा ‘किसान गोष्ठियों‘ के माध्यम से किया जायेगा। इस दौरान ‘सस्टेनेबल एंड इनोवेटिव एग्रीकल्चर प्रेक्टिसेज फॉर डबलिंग फार्मर्स इन्कम‘; ‘रोल ऑफ प्लास्टिकल्चर इन नेक्स्ट जनरेषन एग्रीकल्चर‘; ‘न्यू एज एग्री मार्केटिंग सॉल्यूषंस फॉर फार्मर्स‘; ‘एनिमल हस्बेंड्री फॉर सस्टेनेबल लाइवलीहुड‘ और ‘अपॉच्युनिटीज फॉर एग्री टूरिज्म इन राजस्थान‘ जैसे विषयों पर आधारित सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
‘ग्राम‘ के दौरान पशुपालन विभाग द्वारा कैटल ब्रीडर्स के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें बेहतरीन नस्ल के मवेषियों का प्रदर्षन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016‘ (ग्राम) के बारे मेंः

‘ग्राम‘ एक अंतरराष्ट्रीय एग्री इवेंट है जो जयपुर के सीतापुरा में स्थित जयपुर एग्जीबिषन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार एवं फैडरेषन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप किया जा रहा है। इस इवेंट में लगभग 50,000 किसानों के भाग लेने की संभावना है। ‘ग्राम‘ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में त्वरित और सतत विकास के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिष्चित करना तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करना है। इसके अतिरिक्त इस वैष्विक आयोजन में राजस्थान के कृषि जलवायु के अनुरूप विष्व भर की सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जायेगा। यह मीट निवेषकों, मैन्यूफैक्चरर्स के साथ-साथ षिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं के लिए भी महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। अधिक जानकारी के लिये कृपया विजिट करें – http://gramrajasthan.in

जयपुर, 24 सितम्बर