मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर रोगियों को फल वितरित किए

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 66वें जन्मदिवस के अवसर पर एसएमएस अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किए एवं उनकी कुशलक्षेम जानी।

श्रीमती राजे भाजपा द्वारा आयोजित सेवा दिवस कार्यक्रम के तहत अस्पताल के मेडिसिन वार्ड पहुंची, जहां उन्होंने रोगियों को फल वितरित किए। मुख्यमंत्री ने यहां भर्ती रोगियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्सा अधीक्षक को रोगियों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने जयपुर शहर भाजपा द्वारा अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगाई गई चाय स्टॉल में चाय की चुस्कियां भी ली। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी, चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, नगरीय विकास मंत्री श्री राजपालसिंह शेखावत, सांसद श्री रामचरण बोहरा सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा आमजन उपस्थित थे।

जयपुर, 17 सितम्बर 2016