सात से दर्द से पीड़ित जगदीश का हुआ निःशुल्क इलाज

दौसा जिले मे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना गरीब बीमार व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही र्है। इस योजना के तहत सात साल से प्रोस्टेट की बीमारी से पीड़ित बरकत चौराहा दौसा निवासी जगदीश कुम्हार का श्री कृष्णा निजी चिकित्सालय में प्रोस्टेट सर्जरी कर लाभान्वित किया गया। राज्य सरकार की चाह के अनुरूप गरीबों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं निःशुल्क मुहैया करवाने को लेकर शुरू की गई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना जमीनी स्तर पर गरीबों को सम्बल प्रदान करने का कार्य कर रही हैं। इस योजना के तहत दौसा शहर में बरकत चौराहा निवासी 55 वर्षीय पीड़ित जगदीश कुम्हार का निजी चिकित्सालय में प्रोस्टेट का निःशुल्क ऑपरेशन कर रोगी को नया जीवन प्रदान किया गया। पीड़ित जगदीश कुम्हार ने बताया कि मैने कई जगह पर डॉक्टर को दिखाया, परन्तु पैसों की कमी के कारण ऑपरेशन करा पाना मुश्किल था।

bsby-success-story-jagdishएक और जगदीश की पीडा़ बढती जा रही थी। दूसरी और आर्थिक तंगी के चलते किसी अच्छे अस्पताल में इलाज करा पाना जगदीश के घरवालों को संभव नही था। ऐसे में घर के पास रहे रहे पडौ़सी ने जगदीश के घर वालों को राज्य सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया तो घर वालों को जगदीश के स्वस्थ होने की उम्मीद जागी। वे जगदीश को तुरन्त योजना से जुडे निजी चिकित्सालय में लेकर पहुँचे। जहां योजना की स्टॉल पर पहुंच आवश्यक जानकारियॉ जुटाकर राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड स्वास्थ्य मार्ग दर्शक को दिखाये। स्वास्थ्य मार्ग दर्शक ने जगदीश के राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड में पात्राता की पहचान कर योजना मे पंजीकरण कर इलाज प्रक्रिया शुरू की। स्वास्थ्य मार्ग दर्शक इलाज हेतु जगदीश को लेकर डॉ. उमेशदत्त शर्मा (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) के पास गया। जहॉं डॉं. शर्मा ने जगदीश की आवश्यक जॉचे करवाई एवं जॉंच देखने के उपरान्त जगदीश को प्रोस्टेट के ऑपरेशन करने की बात कही। डॉक्टर ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत जगदीश का सफल ऑपरेशन किया। इस तरह जगदीश की प्रोस्टेट सर्जरी के ऑपरेशन पर राज्य सरकार द्वारा किये गये करार के मुताबिक दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी द्वारा कुल 17 हजार 955 रूपये के पैकेज का जगदीश को लाभ मुहैया कराया गया। जगदीश कुम्हार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को गरीबों के लिए जीवन दायिनी बताते हुये सरकार का आभार जताया।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं