मुख्यमंत्री ने ग्राम स्वच्छता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया

जयपुर, 4 जनवरी। ‘‘गांव स्वच्छ होगा तो ही कस्बा, नगर, जिला एवं समूचा प्रदेश स्वच्छ होगा।‘‘ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में इसी संदेश के साथ जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में  6 जनवरी से 20 जनवरी तक संचालित किए जाने वाले ग्राम स्वच्छता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।

श्रीमती राजे ने गांव-ढाणी को गंदगी से मुक्त करने तथा स्वच्छता के प्रति गोविन्दगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हम सब मिलकर राजस्थान को एक साफ-सथुरा, स्वच्छ प्रदेश बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

चैमूं विधायक श्री रामलाल शर्मा ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की भावना से प्रेरित होकर पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में   6 जनवरी से एक पखवाड़े तक यह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जाएगा तथा सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ वातावरण निर्माण किया जाएगा।