मुख्यमंत्री ने की केन्द्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से शुक्रवार को नई दिल्ली में साऊथ ब्लॉक स्थित उनके कार्यालय शिष्टाचार मुलाकात की। श्रीमती राजे ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री के साथ प्रदेश की पाकिस्तान से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों की चुनौतियों, इन क्षेत्रों में विकास कार्यां की जरूरत पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान बताया कि राज्य सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास विशेष कर सड़कों पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की एक हजार किलोमीटर से भी अधिक लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना, पैरा मिलेट्री फोर्स और राजस्थान पुलिस के जवान बेहतर समझ और परस्पर समन्वय के साथ मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

नई दिल्ली/जयपुर, 3 नवम्बर 2017