एनसीआर की सड़कों के लिए 963 करोड़ रुपए की मांग
मुख्यमंत्री की केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री से भेंट
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने गुरुवार शाम को नई दिल्ली के निर्माण भवन में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की 38 सड़कों के विकास के लिए 963 करोड़ रुपए की मंजूरी देने का अनुरोध किया।
श्रीमती राजे ने प्रदेश में चल रहे स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, हृदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि की प्रगति पर चर्चा की और विभिन्न योजनाओं में राजस्थान को वांछित धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 11 शहरों में केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय हिस्से की बकाया 129 करोड़ रुपए की राशि शीघ्र जारी करने का आग्रह किया। श्रीमती राजे ने अमृत मिशन में भी पूर्व में निर्धारित शर्तों के अनुरुप 122 करोड़ रुपए की राशि जारी करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर राज्य के नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, अतिरिक्त मुख्य सचिव (नगरीय विकास) श्री मुकेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक, जयपुर नगर निगम आयुक्त श्री रवि जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
नई दिल्ली, 02 नवम्बर 2017
