मुख्यमंत्री राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीकानेर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

श्रीमती राजे मंगलवार प्रातः बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगी। यहां से वे पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद श्रीमती राजे मेडिकल ग्राउंड में आरोग्य मेला, सहकार मेला, खादी मेला, महिला कैंसर जागरूकता तथा चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगी।

मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी तथा फ्लैगशिप योजनाओं के लाभान्वितों को कार्ड वितरण व उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी करेंगी।

श्रीमती राजे का शाम को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

जयपुर, 12 दिसम्बर 2016