मुख्यमंत्री ने राजस्थान विश्वविद्यालय में 467 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान विश्वविद्यालय में कई वर्षों से रिक्त 467 पदों पर नियुक्ति के लिए मंजूरी दी है। इन पदों में 217 पद शैक्षणिक तथा 250 अशैक्षणिक संवर्ग के हैं। निर्देशानुसार इन पदों पर भर्ती में आरक्षण और बैकलाॅग के प्रावधानों एवं प्रक्रिया के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गौरतलब है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की समन्वय समिति द्वारा भी विचार किया गया था। उसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जे.पी. सिंघल, कुल सचिव श्री आरपी शर्मा तथा उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की वित्त विभाग के साथ हुई बैठक में इन पदों पर नियुक्ति के लिए सहमति व्यक्त की गई।
शैक्षणिक संवर्ग के कुल 217 पदों में 198 पद विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफेसर, सह प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के हैं, जबकि 19 पद लाइब्रेरियन सहित अन्य विषयों से संबंधित हैं।
जयपुर, 16 जून 2016
