साथ मिलकर चलने से ही विकास संभव

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का अम्बेडकर जयंती के राज्य स्तरीय समारोह से लौटते हुए जमवारामगढ़ रोड पर रास्ते में एम्पावर वेलफेयर सोसायटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश का विकास सबकी भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने कहा कि झगड़ा सिर्फ पिछड़ापन लाता है। विकास तो प्यार के साथ मिलकर चलने से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मजहब और जात-पात के भेदभाव को भूलकर साथ चलेंगे तो राजस्थान को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने सभी से राजस्थान के विकास में जुट जाने का आह्वान किया।

जयपुर, 14 अप्रेल 2016