मुख्यमंत्री ने राज्य वित्त आयोग की पुस्तिका, फोल्डर और फेस बुक पेज का विमोचन किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को राज्य विधानसभा में पंचम राज्य वित्त आयोग की ओर से पंचायती राज प्रतिनिधियों की जानकारी के लिए तैयार की गई पुस्तिका ‘‘सशक्त पंचायत: सशक्त राजस्थान-राज्य वित्त आयोग की एक अभिनव पहल‘‘, आयोग की ओर से किए गए नवाचार के फोल्डर तथा ‘निकाय मित्रा‘ फेस बुक पेज का विमोचन किया।
श्रीमती राजे ने राज्य वित्त आयोग की ओर से तैयार की गई इस पुस्तिका, फोल्डर तथा फेसबुक पेज की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से पंचायती राज प्रतिनिधियों को ग्राम विकास के लिए आवश्यक जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी।
इस अवसर पर राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डाॅ. ज्योति किरण, सदस्य श्री प्रद्युम्न सिंह एवं सदस्य सचिव श्री एस. सी. देराश्री उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पुस्तिका में पंचायतों की वित्तीय स्थिति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, पंचम राज्य वित्त आयोग को सौंपे गए कार्यों का विवरण, केंद्र एवं राज्य वित्त आयोग से पंचायतों को मिलने वाली राशि के उपयोग तथा पंचायती राज के सम्बंध में मुख्यमंत्री की ओर से बजट भाषण में की गई घोषणाओं सहित अन्य आवश्यक जानकारी शामिल की गई है।
जयपुर, 4 अप्रेल 2016

