ओलावृष्टि से प्रभावितों को राहत मिलेगी 1265 गांवों में विशेष गिरदावरी के निर्देश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को राज्य विधानसभा में बजट वाद-विवाद पर जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में ओलावृष्टि से प्रभावित 21 जिलों की 71 तहसीलों के 1265 गांवों में 15 दिवस में विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

श्रीमती राजे ने स्पष्ट किया कि अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा की सूचना मिलती है तो वहां भी विशेष गिरदावरी के तहत आंकलन करवा लिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान प्राकृतिक आपदा में केन्द्र सरकार को भेजे गए ज्ञापन के अनुसार मिली राशि का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2009-10 में पूर्ववर्ती सरकार ने 12 हजार 690 करोड़ का ज्ञापन भेजा था, जिसके मुकाबले केवल उन्हें 115 करोड़ रुपये और 2012-13 में 2 हजार 835 करोड़ रुपये के ज्ञापन के विरूद्ध एक भी रुपया प्राप्त नहीं हुआ, जबकि हमारी सरकार ने 2014-15 में 11 हजार 886 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था और हमें 1378 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि 2015-16 में भी 1193 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

कौशल विकास में फिर अव्वल

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में आरमोल, आरएसएलडीसी एवं आईटीआई को शामिल करते हुए औसतन 54 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट आवंटित होता था जबकि हमारी सरकार ने इसमें 360 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए औसतन प्रतिवर्ष 251 करोड़ रुपये बजट का आवंटन किया है। उन्होंने बताया कि अब वित्तीय वर्ष 2016-17 में यह राशि बढ़कर 428 करोड़ रुपये से अधिक हो गई। इसका मतलब यह राशि 687 प्रतिशत तक बढ़ी है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के क्षेत्र में एसोचैम ने राजस्थान का ’बेस्ट स्टेट इन स्किल डवलपमेंट’ अवाॅर्ड के लिए फिर चयन किया है।

आईटी के बजट में करीब आठ गुणा वार्षिक वृद्धि

श्रीमती राजे ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से प्रश्न किया कि आप बार-बार कहते हैं कि आपके नेता स्वर्गीय राजीव गांधी पूरे देश में कम्प्यूटर क्रांति लाए तो आप उनके पदचिन्हों पर क्यों नहीं चले ?

उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल के कार्यकाल में सूचना प्रौद्योगिकी में औसत वार्षिक बजट आवंटन 84.13 करोड़ था, जबकि हमने इस वित्तीय वर्ष में 719.84 करोड़ का बजट आवंटन किया। पिछले तीन साल में हमारा औसत आवंटन 583.28 करोड़ रुपये रहा है।

जयपुर 14 मार्च 2016