मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण का आकस्मिक जायजा लिया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार सुबह शहर के जेएलएन मार्ग एवं टोंक रोड का आकस्मिक दौरा कर वहां साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण कार्यों का जायजा लिया। श्रीमती राजे ने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
प्रातः गोविन्द देव जी के मंदिर से लौटते ही मुख्यमंत्री अचानक जेएलएन मार्ग पर पहुंची। उन्होंने करीब एक घंटे तक रामनिवास बाग, ओटीएस के सामने, जवाहर सर्किल, सांगानेर पुलिया, सहकार पुलिया आदि स्थानों का आकस्मिक जायजा लेकर शहर में स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण के संबंध में पुलिस कमिश्नर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष एटी पेंडणेकर तथा जेडीए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जयपुर, 2 मार्च 2016
