रबी की फसल में किसानों को मिले पर्याप्त विद्युत आपूर्ति
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को रबी की फसल के दौरान किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती राजे बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग की प्रगति की समीक्षा कर रही थीं।
श्रीमती राजे ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि रबी की फसल के दौरान किसानों को आवश्यकता के अनुरूप बिना ट्रिपिंग विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने इसके लिए अभी से सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं को घरेलू एवं अघरेलू विद्युत कनेक्शन त्वरित गति से जारी करने पर जोर देते हुए कहा कि जिन कास्तकारों ने डिमाण्ड नोट की राशि जमा करा दी है उन्हें भी शीघ्र कृषि कनेक्शन जारी करें। बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पर भी चर्चा की गई।
ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय मल्होत्रा, ऊर्जा विभाग के सलाहकार श्री आर.जी. गुप्ता, विद्युत वितरण कम्पनियों के अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सावंत, अजमेर विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक श्री हमेन्त गेरा एवं जोधपुर विद्युत वितरण कम्पनी की प्रबन्ध निदेशक आरती डोगरा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
जयपुर, 14 अक्टूबर 2015
