15 लाख मकान बनाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शनिवार को कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डवलपर्स एसोसिएशन (क्रेड़ाई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात की।
श्रीमती राजे ने क्रेड़ाई पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत गरीबों को छत उपलब्ध कराने के लिए अगले तीन साल में 15 लाख मकान बनाने के राज्य सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में राज्य सरकार को सहयोग करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले तीन साल में 15 लाख आवास बनाने एवं शहरों को स्लम फ्री बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने इसके लिए नगरीय विकास मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति में क्रेड़ाई राजस्थान के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाए।
बैठक में श्रीमती राजे को क्रेड़ाई पदाधिकारियों ने पर्यावरणीय स्वीकृति समय पर नहीं मिल पाने से प्रोजेक्ट्स में होने वाली देरी की समस्या से अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मनजीत सिंह को यह सुनिश्चित करने को कहा कि पर्यावरणीय स्वीकृति समय पर मिल सके ताकि प्रोजेक्ट पूरे होने में देरी नहीं हो।
इस अवसर पर क्रेड़ाई के चैयरमेन श्री इरफान रज्जाक, अध्यक्ष श्री गीताम्बर आनंद, उपाध्यक्ष श्री हर्षवर्धन पाटोदिया एवं श्री रोहित राज मोदी, सचिव श्री बोमन ईरानी, क्रेड़ाई राजस्थान के अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा, चैयरमेन श्री गोपाल गुप्ता, सचिव श्री सुनील जैन, कन्वीनर श्री सुनील कुमार शर्मा, हितेश धानुका व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर, 10 अक्टूबर 2015


