1107 फार्मासिस्ट को मिलेगी नियुक्ति, वरीयता सूची जारी
युवाओं को नौकरियां देने के मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने फार्मासिस्ट के 1107 पदों पर भर्ती के लिए अंतरिम वरीयता सूची जारी कर दी है। 28 सितम्बर, 2015 तक प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतिम चयन सूची भी शीघ्र ही जारी कर दी जायेगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा फार्मासिस्ट भर्ती के लिए योग्य पाए गये अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग 3 मार्च, 2015 से 13 मार्च, 2015 तक की गई थी। वरीयता एवं श्रेणी के आधार पर वर्णित पदों से दुगुनी संख्या में अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग में बुलाया गया था। इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग का एक और अवसर प्रदान करने के बाद अंतरिम वरीयता सूची प्रकाशित की गई है। फार्मासिस्ट के विज्ञापित 1209 पदों के विरूद्ध 1107 अभ्यर्थियों को श्रेणीवार वरीयता सूची में सम्मिलित किया गया है। एसटी, एसटी (टीएसपी), एससी (टीएसपी) एवं सहरिया के 102 पदों को बैकलाॅग में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 53 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं।
जयपुर, 20 सितम्बर 2015
