मुख्यमंत्री की शब-ए-बारात पर मुबारकबाद

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेशवासियों को शब-ए-बारात के मौके पर दिली मुबारकबाद दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा है कि शब-ए-बारात फजीलत और बरकतों की रात है। इस मौके पर अकीदतमंद मस्जिदों में रातभर इबादत कर दुआएं मांगते हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे मेल-जोल और सौहार्द के वातावरण में यह त्योहार मनाएं और प्रदेश में अमन और तरक्की के लिए खुदा की बारगाह में दुआ करें।

जयपुर, 1 जून 2015