मुख्यमंत्री से वल्र्ड क्राफ्ट काउन्सिल की अध्यक्ष ने की मुलाकात, शिल्प को बढ़ावा देने पर चर्चा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरुवार को वल्र्ड क्राफ्ट काउन्सिल की अध्यक्ष डाॅ. गादा हिजावी कदूमी एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर प्रदेश के शिल्प और शिल्पकारों को बढ़ावा देने पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि प्रदेश की शिल्पकलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए क्राफ्ट्स के इर्द-गिर्द जयपुर डायलाॅग शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय शिल्प संस्थान, जयपुर राज्य की शिल्पकलाओं को सही तरीके से सूचीबद्ध करने का कार्य करेगा। श्रीमती राजे ने कहा कि इको फ्रैंडली डाई बनाने के प्रोजेक्ट पर भी सरकार वल्र्ड क्राफ्ट काउन्सिल के साथ मिलकर काम करेगी।
वल्र्ड क्राफ्ट काउन्सिल की अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान का शिल्प काफी समृद्ध है और यहां कारीगरों, शिल्प संस्थानों एवं सरकार द्वारा कड़ी से कड़ी मिलाकर शिल्प को प्रोत्साहित करने का जो काम किया गया है उससे काउन्सिल बहुत प्रभावित है। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विश्व के अलग – अलग देशों में यहां के शिल्पकारों को भेजा जाना चाहिए। उन्होंने क्राॅफ्ट विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने का भी सुझाव दिया।
इस अवसर पर वल्र्ड क्राफ्ट काउन्सिल की सदस्य श्रीमती रजा फुजिया बिन्ती रजा उदा, श्रीमती उषा कृष्णा के अलावा श्रीमती रति विनय झा भी उपस्थित थीं। बैठक में मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् की सदस्य श्रीमती मीरा महर्षि, आयुक्त, उद्योग श्री अभय कुमार, राजस्थान लद्यु उद्योग निगम के एमडी श्री दिनेश एम.एन. व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर, 23 अप्रैल 2015
