आपदा प्रभावित गांवों में मनरेगा के तहत मिलेगा अतिरिक्त रोजगार
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को दिनभर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के तुरन्त बाद शाम को एक उच्च स्तरीय बैठक ली। जिसमें प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राहत पहुंचाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि आपदा प्रभावित ग्राम पंचायतों में मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूर्ण कर चुके श्रमिकों को राज्य सरकार 31 मार्च तक अतिरिक्त रोजगार देगी। अतिरिक्त रोजगार उन पंचायतों में दिया जायेगा, जिनका चयन जिला कलक्टर वहां हुए खराबे के आधार पर करेंगे।
इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह किलक, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन एवं संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद थे।
जयपुर, 19 मार्च 2015