राज्य सरकार, टाटा ट्रस्ट एवं अंतरा फाउण्डेशन के बीच एमओयू

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे तथा टाटा ट्रस्ट के चेयरमेन श्री रतन टाटा की मौजूदगी में सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कान्फ्रेंस हाॅल में प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार के लिए राज्य सरकार, टाटा ट्रस्ट एवं अंतरा फाउण्डेशन के बीच अक्षदा कार्यक्रम के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।

मुख्यमंत्री ने इस एमओयू का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि यह कार्यक्रम प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव की मजबूत नींव रखने का काम करेगा।

जयपुर, 2 मार्च 2015