मुख्यमंत्री शनिवार को चार दिवसीय दौरे के लिए सिंगापुर रवाना होंगी
जयपुर, 10 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे शनिवार सुबह दिल्ली से चार दिवसीय सिंगापुर दौरे के लिए रवाना होंगी। श्रीमती राजे वहां प्रदेश के विकास के संदर्भ में जल प्रबंधन, नगरीय विकास एवं अन्य विकास परियोजनाओं का अवलोकन करेंगी।
श्रीमती राजे सिंगापुर में वहां के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व निजी कम्पनियों के वरिष्ठ प्रबंधकों से चर्चा करेंगी। वे वहां आयोजित बिजनेस मीट में भी शामिल होंगी। राज्य सरकार के अधिकारियों का एक दल भी इस संबंध में रविवार को सिंगापुर रवाना होगा।
