अधीनस्थ अदालतों में 2,070 नए पद मंजूर, 239 पद अपग्रेड
जयपुर, 10 अक्टूबर। राज्य सरकार ने विधि विभाग के तहत अधीनस्थ अदालतों में 2,070 नए पदों का सृजन करने के साथ ही 239 पदों को अपग्रेड कर दिया है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।
इस स्वीकृति के बाद अधीनस्थ अदालतों में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 10 हजार 943 से बढ़कर 13 हजार 13 हो गई है।
