मुख्यमंत्री ने कबड्डी खिलाडि़यों को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी

जयपुर, 06 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने इंचियोन, दक्षिण कोरिया में सम्पन्न हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले राजस्थान निवासी कबड्डी खिलाडि़यों सुश्री सुमित्रा शर्मा व श्री नवनीत गौतम को बधाई दी है।

श्रीमती राजे ने कहा कि इन खिलाडि़यों की इस उपलब्धि से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश एवं प्रदेश का नाम ऊंचा हुआ है। इस सफलता से प्रदेश के अन्य खिलाडि़यों को भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।