बदलेगा राजस्थान चमकेगा राजस्थान
राजसमंद/जयपुर, 23 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पांच सालों में हम सबको मिलकर राजस्थान को हर क्षेत्र में ऐसा चमकाना है कि दूर-दूर से लोग कहीं और नहीं जाकर इसे ही देखने आये। इसके लिए सभी मिलकर कड़ी मेहनत करेंगे, तो बदलेगा राजस्थान, चमकेगा राजस्थान।
श्रीमती राजे शनिवार को खमनोर पंचायत समिति के सेमा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई शिविर में जनसमुदाय को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता के छोटे-छोटे काम महीनों तक ही नहीं अपितु सालों साल तक नहीं होते हैं, इससे वो परेशान व तंग होकर अपने कागज लेकर इधर उधर घूमते रहते हैं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे अपना काम मुस्तैदी से करें, ताकि जनता को राहत मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जनता मुझे यह उलाहना दे रही है कि आपने कर्मचारियों के लिए पांच दिन का सप्ताह करके गलत काम किया है, क्योंकि सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार से सोमवार तक कोई मिलता ही नहीं है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से कहा कि वे जनता की आवाज सुनकर अपना-अपना काम समय पर करें, यह सभी का दायित्व है।
श्रीमती राजे ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता निरंतर गिर रही है, जिससे सरकारी विद्यालयों में तो बच्चों की संख्या घट रही है और निजी स्कूलों में इनकी संख्या बढ़़ रही है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मैंने कई स्कूलों को देखा, तो मुझे कई स्कूल में कुल 15-16 बच्चें ही मिल रहे हैं, जबकि इन्हीं स्थानों के निजी स्कूलों में 500 बच्चें पढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ‘सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजसमंद जिले की पिपलांत्री ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि एवं पहाड़ी क्षेत्र में जल ग्रहण क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पिछले 5 वर्षों में हुए कार्याें का निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने यहां बरगद का पौधा भी लगाया और इन अनूठे कार्यों की प्रशंसा की। यहां जल ग्रहण विकास क्षेत्र के तहत यहां चारागाह विकास, कृषि वानिकी एवं फल उद्यानिकी का कार्य भी श्रेष्ठ तरीके से हुआ है।
मुख्यमंत्री ने यहां के घरों में लड़की के पैदा होने पर 11-11 पौधे लगाने की परम्परा को भी सराहा। उन्होंने किसी मृत्यु होने पर भी 11-11 पौधे लगाने की रस्म को भी अनुकरणीय बताया। इस जंगल में शीशम, नीम, बांस, बरगद, पीपल, शहतूत, जामून, बैर, सीताफल, केला, चीकू, अमरूद व आम सहित विभिन्न फलों की प्रजातियों के पेड़ लगाए गए हैं।
श्रीमती राजे ने अधिकारियों से कहा कि यहां काम करने वाले व्यक्तियों को ‘संदर्भ व्यक्ति’ के रूप में अलग-अलग ग्रांम पंचायतों में भेजे ताकि ये लोग उस क्षेत्र की परिस्थिति के अनुरूप वहां भी ऐसा ही कार्य करवा सकें।
पिपलांत्री में विद्यालय का निरीक्षण
श्रीमती राजे ने पिपलांत्री में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर वहां अध्ययनरत बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के कक्षा कक्ष, शौचालय आदि को देखा एवं इस विद्यालय की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए संभागीय आयुक्त को बच्चों के लिए एक कम्प्यूटर दिलाने के निर्देश दिए।
राजसमंद झील का निरीक्षण
श्रीमती राजे ने नाथद्वारा से खमनोर जाते समय राजसमंद झील के किनारे नो चैकी पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने झील के पानी में मार्बल उद्योग के कारण हो रहे प्रदूषण पर चिंता जताई। उन्होंने झील के पास पहाड़ी पर स्थित पुराने महलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने एवं झील के किनारे पर ‘‘वाॅकिंग-वे‘‘ बनाने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की
मुख्यमंत्री ने नाथद्वारा में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की। इस दौरान उन्होंने पर्वत की तलहटी में स्थित सियाड़ तालाब पर अतिक्रमण और यहां फैली गंदगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने सम्भागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर को तालाब के भराव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने, परिक्रमा के प्रवेश स्थल पर आकर्षक लाईटिंग, परिक्रमा मार्ग के किनारे पर घने पेड़ लगाने तथा साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने पंचायत समिति राजसमंद में वालरा रोड से गांव गुढ़ा तक गे्रवल सडक निमार्ण कार्य का अचानक निरीक्षण किया। 3 जून से चल रहे इस कार्य पर लगे हुए 50 श्रमिकांे में से 8 आज छुट्टी पर थे।
मुख्यमंत्री शिल्पकार पद्मश्री मोहनलाल से मिलीं
मुख्यमंत्री राजसमन्द जिले के मुलेला गांव में मिट्टी की मूर्ति कला के लिए प्रसिद्ध और पद्मश्री से सम्मानित शिल्पकार श्री मोहनलाल कुम्हार से उनके घर जाकर मिलीं। श्रीमती राजे ने उनके द्वारा तैयार की जा रही मिट्टी की मूर्तियों को गौर से देखा। मूर्ति के बनने की प्रक्रिया और उनकी बिक्री के बारे में जानने में भी उन्होंने काफी रूचि दिखाई।
कल्पवृक्ष का पौधा रोपा
श्रीमती राजे ने राजसमन्द पुलिस लाईन स्थित पुलिस अन्वेषण भवन के सामने कल्पवृक्ष का पौधा रोपा।
रक्त तलाई पर पुष्पांजलि
मुख्यमंत्री ने खेमा गांव स्थित रक्त तलाई स्मारक में स्थित गौरा-बादल की समाधियों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
