स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या मुख्यमंत्री ने उदयपुर में देखा कैमल टैटू शो
उदयपुर, 14 अगस्त। स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की उपस्थिति में गुरूवार को उदयपुर के बीएन संस्थान के मैदान पर रेगिस्तान के जहाज ऊंटों ने ‘कैमल टैटू शो‘ में हैरतअंगेज करतब दिखा कर झीलों की नगरी में अपनी अदाओं की अनूठी छाप छोड़ी।
ऊंटों के इस प्रदर्शन ने दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। श्रीमती राजे भी इस शो में सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं ऊंटों के करतब को देख कर भाव विभोर हो गई।
मुख्यमंत्री ने इस अनूठे आयोजन को देखकर इसमें भाग लेने वाले बीएसएफ के जवानों को एक लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की तथा कैमल वेलफेयर फंड के लिए भी अलग से एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस शो में ऊंटों ने कैमल माॅउन्टेड बैंड की मधुर ध्वनी के बीच में बहुत आकर्षक प्रस्तुति दी। साथ ही एक्रोबेट के प्रदर्शन में बीएसएफ के जवानों ने दौडते हुए ऊंट पर सैल्यूट, हाॅफ स्टैंडिंग सैल्यूट और मयूर एवं मछली पोजिशन में अनोखी प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
