मुख्यमंत्री को देवासी, भील तथा बणजारा समाज की महिलाओं ने राखी बांधी
जयपुर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से बुधवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर जालौर जिले के सांचैर से आई देवासी, भील तथा बणजारा समाज की महिलाओं ने मुलाकात कर उनको राखी बांधी। इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री को चुनरी भी भेंट की।
