इमिजिएट डिलेवरी के लिए सख्त कदम उठाने होंगे
जयपुर, 21 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि सही समय पर, सही काम करने के लिए सख्ती करनी होगी। क्योंकि अब वक्त इमिजिएट डिलेवरी का आ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को साफ कह दिया है कि हमारे पास समय कम हैै। इसलिये हमें सुविधाओं और सेवाओं की डिलीवरी समय पर करनी होगी।
श्रीमती राजे शनिवार शाम बीकानेर के देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब जनता के कामों को आज, कल और परसों पर टाला जाता था, लेकिन अब वह समय नहीं है। पुलिस हो या प्रशासन, या जहां भी गड़बड़ हो रही है, वहां हर हाल में सख्ती करनी होगी, ताकि सही समय पर सही काम हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता ने हमें जिस प्यार और विश्वास के साथ सत्ता सौंपी है, जनता की इन उम्मीदों पर खरा उतरना हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण टास्क है, लेकिन हम इसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि हमारे पिछले कार्यकाल में जो कार्य शुरू किए थे, वे आज भी अधूरे पडे़ हैं। पिछले पांच वर्षाें में हमारे इन कामों पर ध्यान नहीं दिया गया। वरना बेहतर नतीजे सामने आ सकते थे। अब हम इनको ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें सफलता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की भूमि तपोभूमि है। यहां जगह-जगह मंदिर और धार्मिक स्थल हैं। इन देवी-देवताओं का आशीर्वाद हमें मिल रहा है और भविष्य में भी मिलता रहेगा। इनके आशीर्वाद से हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटे रहेंगे।
श्रीमती राजे ने कहा कि पिछले साल 21 जून को मैं सुराज संकल्प यात्रा के दौरान यहां करणी माता के दर्शन के लिए आई थी, आज एक साल बाद वही 21 जून का दिन है, माता ने मुझ पर कृपा की और ठीक एक साल बाद मुझे इसी दिन बुलाया।
मुख्यमंत्री ने करणी माता के दर्शन किए
मुख्यमंत्री ने इससे पहले शनिवार शाम बीकानेर से 30 किमी दूर स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मन्दिर में दर्शन किए। श्रीमती राजे ने मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की। मुख्यमंत्री ने मन्दिर परिसर स्थित आवड़ माता (तेमाड़राम) के मन्दिर में भी दर्शन किए। श्रीमती राजे को इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने माता की तस्वीर भी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में करणी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गिरिराज सिंह बारहठ, सचिव श्री ईश्वरदान बारहठ और नगरपालिका देशनोक की चेयरमैन श्रीमती दुर्गा देवी चारण से मंदिर परिसर एवं देशनोक के विकास के बारे में चर्चा की।
श्रीमती राजे ने मंदिर की विजिटर्स बुक में लिखा कि ‘‘एक साल पहले 21 जून, 2013 को सुराज संकल्प यात्रा के दौरान माता का आशीर्वाद लेने आई थी, मां के आशीर्वाद एवं जनता के स्नेह से हमें अभूतपूर्व विजय प्राप्त हुई। आज एक साल बाद मैं अपना शीश झुकाकर माता का धन्यवाद देने आई हूं और प्रार्थना करती हूं कि माता मुझे शक्ति दे ताकि जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं तथा राजस्थान का विकास करने में सफल रहूं‘‘।
मुख्यमंत्री ने देशनोक में ही करणी माता के प्राचीन मंदिर (नेड़ी का मंदिर) में भी दर्शन किए।
