इराक में बन्दी भारतीयों की शीघ्र रिहाई सुनिश्चित हो

जयपुर, 21 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर इराक में बंदी बनाए गये सभी भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के लिए व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। श्रीमती राजे ने इन भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए चिन्ता जाहिर की है।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि इराक के संघर्षरत क्षेत्र में भारतीयों को बन्दी बनाया गया है। यहां उनके परिजन मानसिक वेदना से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मसले में विदेश मंत्रालय द्वारा ठोस एवं प्रभावी कदम उठाये गए हैं। समस्त राजस्थानियों के परिजनों को उनकी शीघ्र एवं सुरक्षित वापसी का विश्वास दिलाना जरूरी है।