मुख्यमंत्री की रामदेव जयंती और तेजादशमी पर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रामदेव जयंती और तेजादशमी (31 अगस्त) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि बाबा रामदेवजी और वीर तेजाजी ने अपना जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित किया। अपने श्रेष्ठ मानवीय गुणों तथा मानवता के लिए दिए गए योगदान के कारण ही दोनों लोक देवता के रूप में पूजे जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव जी ने समाजिक समरसता स्थापित करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। वहीं वीर तेजाजी ने गायों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए तथा पूजनीय बने।

श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार लोक देवताओं और महान विभूतियों की जीवनगाथाओं को पैनोरमा के माध्यम से संरक्षित कर रही है ताकि हमारी नई पीढ़ी और प्रदेश में आने वाले पर्यटक उनके जीवन से रूबरू होकर प्रेरणा ले सकें।

जयपुर, 31 अगस्त 2017