हरियाली तीज आस्था और सौन्दर्य का त्यौहार है

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने हरियाली तीज (26 जुलाई) के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हरियाली तीज आस्था, प्रेम, सौन्दर्य व उमंग का त्यौहार है। यह पर्व महिलाओं की सांस्कृतिक मान्यताओं का प्रतीक है। साथ ही यह दिन परिवार संस्था में भारतीय जनमानस के अटूट विश्वास को और अधिक प्रगाढ़ता प्रदान करने का पर्व है।

श्रीमती राजे ने इस पर्व पर सभी प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे पर्यावरण सुरक्षा के लिए कम से कम एक-एक वृक्ष जरूर लगाएं।

जयपुर, 25 जुलाई 2017