इतिहास में पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम इतने कम किये

भारत बंद को अफसल बताया और कहा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमने राजस्थान के इतिहास में पहली बार पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वेट कम किया है। इससे पहली दफा पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर करीब ढाई रूपये कम हुए हैं और प्रदेश के हर तबके को राहत मिली है। जबकि भारत बंद का असफल प्रयास करने वाली कांग्रेस के समय प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में 56 तथा डीजल की कीमतों में 60 प्रतिशत अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई थी। श्रीमती राजे हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में एक जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2008 में जब हमारी सरकार थी उस वक्त गैस सिलेण्डर राजस्थान में 280 रूपये का था, जो कांग्रेस सरकार के समय दिसम्बर 2013 तक 388 रूपये का हो गया। अर्थात कांग्रेस के समय गैस सिलेण्डर की कीमतों में 28 प्रतिशत वृद्धि हुई। जबकि अब हमारे समय में गैस सिलेण्डर की दरों में सिर्फ 18 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई है।

श्रीमती राजे ने कहा कि कांग्रेस ने 28 प्रतिशत दाम बढ़ने के बावजूद उस वक्त गैस सिलेण्डर की कीमतों में सिर्फ 25 रूपये कम किये थे। जबकि हमने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में करीब 37 लाख महिलाओं को राजस्थान में मुफ्त गैस कनेक्शन दे दिये हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें किसी के दबाव में नहीं जनता के प्रभाव में कम की है। आमजन, किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, नौकरीपेशा वर्ग, महिलाओं की मांग पर की है।

भादरा/राजगढ़/चूरू/जयपुर, 10 सितम्बर 2018