मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यां की शनिवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य के मुकाबले 94 प्रतिशत शौचालयां के निर्माण की उपलब्धि को सराहा तथा इस वित्तीय वर्ष के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास और पंचायतीराज श्री सुदर्शन सेठी ने बैठक में बताया कि राज्य के सभी जिले मार्च 2018 तक पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो जाएंगे। अब तक 11 जिले बीकानेर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, जैसलमेर, झुंझुनू, पाली, अजमेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर तथा सीकर खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। चार जिले चार अन्य जिलों डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़ और सवाईमाधोपुर में व्यक्तिगत शौचालय का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल किया जा चुका है।

निदेशक स्वच्छ भारत मिशन डॉ. आरुषि मालिक ने बताया कि प्रदेश के खुले में शौच से मुक्त हुए 32 हजार 484 गांवों में से 21 हजार से अधिक में भौतिक सत्यापन करवाया गया है। उन्होंने बताया कि गांवों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति भी उत्साहवर्धक है और 91 प्रतिशत लोगों ने व्यक्तिगत शौचालय बना लिए हैं। सात जिलों, बारां, बूंदी, धौलपुर, जालोर, कोटा, प्रतापगढ़ एवं सिरोही में निर्धारित लक्ष्य के 90 प्रतिशत से अधिक घरों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण हो चुका है।

जयपुर/नई दिल्ली, 25 नवम्बर 2017