खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा

जयपुर, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने सहित विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों, 60 दिवसीय योजना तथा पंचवर्षीय कार्य योजना में चिन्हित किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

विभाग की ओर से 60 दिवसीय कार्य योजना में कम्प्यूटराइज राशन कार्डों का समयबद्ध वितरण करने, उचित मूल्य दुकानों का सशक्तीकरण, अलग से उपभोक्ता मामले विभाग की स्थापना, राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद् का पुनर्गठन, एक हजार उपभोक्ता क्लबों को सक्रिय करने तथा राज्य उपभोक्ता आयोग और जिला उपभोक्ता फोरम का सशक्तीकरण सहित अन्य कार्य प्रस्तावित किये गये हैं।

इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्यमंत्री श्री हेमसिंह भडाना, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री अशोक शेखर, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री सुभाष गर्ग, प्रमुख शासन सचिव राजस्व श्री तपेश पंवार, राजस्थान राज्य भण्डारण निगम के सीएमडी डाॅ॰ ललित मेहरा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।