मुख्यमंत्री ने देखी कार निर्माण की प्रक्रिया

जयपुर, 24 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को अलवर जिले के टपूकड़ा में होंडा कार मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के शुभारम्भ समारोह के बाद इस प्लांट में निर्मित पहली कार को लाॅन्च भी किया। श्रीमती राजे की मौजूदगी में इस प्लांट में निर्मित जब पहली कार बाहर आई तो लोगों ने करतल ध्वनि से इस क्षण का स्वागत किया।

श्रीमती राजे ने इस कार के विशेष फीचर्स का अवलोकन किया और इसमें उपलब्ध कराई गई विभिन्न सुविधाओं के बारे में कंपनी के इंजीनियर्स और एग्जीक्यूटिव्स ने पूछा। मुख्यमंत्री को इंजीनियर्स एवं एग्जीक्यूटिव्स ने कार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने एक विशेष कार्ट में बैठकर कंपनी के पूरे कैंपस का अवलोकन भी किया। उन्होंने अलग-अलग यूनिट्स में जाकर कार निर्माण के विभिन्न चरणों को देखा। उन्होंने कपंनी के एग्जीक्यूटिव्स से उनकी यूनिट में कार निर्माण प्रक्रिया की जानकारी ली।

श्रीमती राजे ने क्वालिटी इंस्पेक्शन यूनिट, चेसिस निर्माण यूनिट, वैल्डिंग यूनिट सहित अलग-अलग यूनिट्स में जाकर कार निर्माण प्रक्रिया को जानने में गहरी दिलचस्पी दिखाई। श्रीमती राजे का जगह-जगह होंडा कंपनी के कार्मिकों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान महिला एग्जीक्यूटिव्स से बातचीत की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाया। श्रीमती राजे ने होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, टपूकड़ा प्लांट के माॅडल का भी अवलोकन किया।