रिश्तों के रक्षासूत्र को और मजबूत बनाने की आवश्यकता

जयपुर, 9 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने सन्देश में कहा है कि भाई-बहिन के पवित्र प्रेम का प्रतीक यह त्योहार हमें अन्य रिश्तों को भी सहेज कर रखने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस पर्व की प्रासंगिकता और बढ़ रही है क्योंकि बदलते समाज में रिश्तों की गरिमा और सामाजिक समरसता बढ़ाने की दृष्टि से रक्षाबन्धन का सूत्र और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे इस त्योहार पर असहायों और कमजोरों की रक्षा करने और शांति तथा सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लें।