पांच वर्षाें में वो काम करेंगे, जो 52 वर्षाें में नहीं हुए

जयपुर, 8 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान की जनता ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में जो इतिहास रचा है, उसके बल पर हम पांच वर्ष में वो काम करके दिखायेंगे, जो कांग्रेस पिछले 52 वर्षाें में नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि हमने अपने पिछले शासन में मेहनत करके राजस्थान को पैरों पर खड़ा करने का जो काम किया, उस पर कांग्रेस ने पिछले पांच साल में पानी फेर दिया।

श्रीमती राजे सोमवार को अजमेर जिले की नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरिता गेना के समर्थन में पीसांगन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए एक आवाज एवं एक परिवार के रूप में हमें आगे बढ़ना होगा। विकास एक जाति और मजहब का नहीं सबका है। कांग्रेस ने हम सबको जाति, मजहब एवं समुदाय में बांटकर विकास के माध्यम से हमें मजबूत करने के बजाय खुद को मजबूत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से हमेशा कांग्रेस का प्रत्याशी जीतता रहा है परन्तु विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। यदि इतना समय किसी दूसरे को मिल जाता तो यह क्षेत्र चमन हो जाता। अब इस क्षेत्र में बदलाव देखने को मिलेगा। श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश में स्कूल बंद नहीं होंगे, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जायेगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से हम गांव-गांव और ढाणी-ढाणी पहुंचकर आम जनता की पीड़ा को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक तीन संभाग के 14 जिले, 97 पंचायत समितियों, 3639 ग्राम पंचायतों में रहने वाले लोगों से हमारा सीधा संवाद हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने डाॅक्टरों की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में 7 नये मेडिकल काॅलेज खोलने का निर्णय लिया गया है, इसके साथ ही वाॅक इन इन्टरव्यू के माध्यम से चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षाें में बिजली के क्षेत्र में कुछ भी काम नहीं हुआ। अब हमारे प्रयासों से 21 से 22 घंटे घरेलू बिजली तथा 6 घंटे किसानों को कृषि कार्याें के लिए बिजली मिल रही है।

श्रीमती राजे ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार हुआ है कि चार महीनों में पेट्रोल के दाम 6 रुपये तक कम हो गये। उन्होंने कहा कि जनता को राहत देने का यह सिलसिला जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीसांगन क्षेत्र में पेयजल में फ्लोराइड नियंत्रण के लिए 53 गांव एवं 82 ढाणियों में कार्य प्रगति पर है। साथ ही पिचलोलिया, मेवाडि़या व करनोस में 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण चल रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत पगारा से रामनगर तक 3 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई गई। पीसांगन से गोविन्दगढ़ सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए 235 लाख की लागत का काम शुरू हो गया है। श्रीनगर में उप तहसील एवं नसीराबाद में बीएड काॅलेज भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बजट घोषणा के अनुरूप नसीराबाद में जल्दी ही जिला परिवहन कार्यालय शुरू हो जायेगा। डार्क जोन घोषित हो चुके नसीराबाद क्षेत्र के दोबारा सर्वे का कार्य भी चल रहा है।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने सभा के दौरान मंच पर उपस्थित भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरिता गेना सहित सांसद, विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती किरण माहेश्वरी, सांसद श्री सांवरलाल जाट, श्री सीआर चैधरी, श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया, श्री रामनारायण डूडी, श्री राहुल कसवां, विधायकगण सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।