माता-पिता, बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दें
जयपुर, 8 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा, ताकि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में अपना परचम फहरा सके।
श्रीमती राजे शुक्रवार दोपहर को विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार में विद्या भारती राजस्थान के प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की परीक्षाओं की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्या भारती से संबंधित विद्या मंदिरों के 14 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया भी उपस्थित थे।
