राज्य की मेडिकल हब के रूप में पहचान बने
जयपुर, 30 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 1 जुलाई डाॅक्टर्स-डे के अवसर पर प्रदेश के सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा में जुटे चिकित्सक मरीजों के लिये भगवान का रूप होते हैं। इस छवि को निरन्तर पूरी गरिमा और विश्वास के साथ उज्ज्वल बनाये रखने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक योजनाओं की सफल क्रियान्विति की जा रही है ताकि अन्तिम छोर तक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ पहुंच सके। चिकित्सकों को अपना कत्र्तव्य निभाने के लिये हमेशा तत्पर रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने आशा प्रकट की कि राज्य के अनुभवी, विशिष्ट और प्रख्यात चिकित्सकों के कारण निकट भविष्य में राजस्थान मेडिकल हब के रूप में विकसित होगा।
