मेट्रो परियोजना में राज्य सरकार का नियंत्रण बढ़ाया जाए

नई दिल्ली, 03 जुलाई। राजस्थान की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने केन्द्र से जयपुर मेट्रो परियोजना में राज्य सरकार के नियंत्राण को बढ़ाने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों की मेट्रो परियोजनाओं की पूंजी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी एवं अपना अध्यक्ष नियुक्त करना चाहती है जबकि मेट्रो परियोजना में केंद्र की अपनी हिस्सेदारी लागत मूल्य के बीस प्रतिशत तक ही सीमित है। श्रीमती राजे ने मांग की कि इस असमानता को दूर किया जाना चाहिए। उन्होनें सुझाव दिया कि केंद्र सरकार मेट्रो परियोजना के लिए या तो अपना 20 प्रतिशत हिस्सा अनुदान के रूप में देवे या फिर मेट्रो परियोजना की पूंजी में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी ही मांगे। श्रीमती राजे ने आग्रह किया कि जयपुर मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के नियंत्राण को बढ़ाया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्राी ने जयपुर मेट्रो परियोजना की प्रगति से अवगत करवाया और जयपुर मेट्रो के चरण के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक मदद प्रदान करने का आग्रह किया।

केंद्रीय मंत्राी श्री नायडू ने मुख्यमंत्राी को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुलाकात के समय मुख्यमंत्राी के साथ राजस्थान के मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवासन श्री अशोक जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।