मुख्यमंत्री ने किया “फोर वाटर्स कन्सेप्ट” प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

जयपुर, 29 मई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को यहां कूकस स्थित शिव विलास होटल में ’’फोर वाटर्स कन्सेप्ट’’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

उद्घाटन सत्र में श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार अगले पांच साल में प्रदेश के नदियों और नालों को जोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रगति और राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिये यह बड़ा अहम कार्य है। श्रीमती राजे ने इसके लिए लीक से हटकर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद जनता तक पहुंचाने के लिये मिशन मोड से काम हो।

इस कार्यशाला में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री सी. एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीणा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव श्री श्रीमत् पाण्डे, पंचायती राज आयुक्त श्री राजेश यादव, जाने-माने जल संरक्षण तथा वाटरशैड विशेषज्ञ श्री टी. हनुमन्था राव तथा श्री श्रीराम वेडिर के अलावा सभी जिला कलेक्टर, जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा वाटरशैड के जिला प्रबन्धक भाग ले रहे हैं।