बूढ़ा पुष्कर के विकास के लिए फिर होंगे प्रयास

जयपुर, 27 फरवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बूढ़ा पुष्कर में गुरुवार से शुरू हुए महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में विश्वास दिलाया है कि बूढ़ा पुष्कर के विकास के लिए सरकार फिर प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में हमारी सरकार ने बूढ़ा पुष्कर के महत्व को समझते हुए इसका विकास कराया था।

श्रीमती राजे ने राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री औंकार सिंह लखावत को भेजे अपने संदेश में बूढ़ा पुष्कर में आयोजित हो रहे महाशिवरात्रि पर्व में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी है।

मुख्यमंत्राी द्वारा भेजा गया संदेश अविकल रूप से इस प्रकार है-
“मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि जन-जन के तीर्थ राज बूढ़ा पुष्कर में आज महाशिवरात्रि पर्व के पवित्रा अवसर पर एक मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेरी ओर से इस अवसर पर आप सबको इस पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस अवसर पर मैं भगवान शिव के साथ-साथ यहां विराजमान साधु-संतों को भी नमन करती हूं, जिनकी गौरवमयी उपस्थ्तिि ने आज इस मेले को सार्थक बना दिया।

मैं इस पवित्रा मौके पर कहना चाहूंगी कि भगवान शिव सभी का कल्याण करने वाले हैं। वे त्याग, तपस्या और करूणा की प्रतिमूर्ति हैं। महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व हमें उनके इन गुणों को जीवन में उतारने की सीख देता है।

हमारी पिछली सरकार ने बूढ़ा पुष्कर के महत्व को समझते हुए इस पवित्रा तीर्थ स्थल का विकास करवाया था। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि बूढ़ा पुष्कर के विकास के लिए हमारी सरकार फिर प्रयास करेगी।

मेरी ओर से मेले में भाग लेने आये सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि पर्व की एक बार फिर से हार्दिक बधाई।