मुख्यमंत्री ने ग्रेवल सड़क निर्माण का निरीक्षण किया

राजसमंद/जयपुर, 23 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति राजसमंद में वालरा रोड से गांव गुढ़ा तक गे्रवल सडक निमार्ण कार्य का अचानक निरीक्षण किया। 3 जून से चल रहे इस कार्य पर लगे हुए 25 श्रमिकांे में से 8 आज छुट्टी पर थे।

श्रीमती राजे ने मेट श्यामलाल एवं वहां कार्य कर रही महिलाओं से बातचीत की और उनके पीने के पानी, छाया व मेडिकल सुविधाओं के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने मस्टर रोल, जाॅब कार्ड एवं मेडिकल किट का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने देखी मिट्टी की मूर्तियां बनाने की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री राजसमन्द जिले के मुलेला गांव में मिट्टी की मूर्ति कला के लिए प्रसिद्ध और पद्मश्री से सम्मानित शिल्पकाल श्री मोहनलाल कुम्हार से उनके घर जाकर मिलीं। श्रीमती राजे ने उनके द्वारा तैयार की जा रही मिट्टी की मूर्तियों को गौर से देखा। मूर्ति के बनने की प्रक्रिया और उनकी बिक्री के बारे में जानने में भी उन्होंने काफी रूचि दिखाई।

श्रीमती राजे ने श्री मोहनलाल से पूछा कि यह कला आपने दूसरों को सिखाई या नहीं और कहा कि दूसरों को भी यह कला सिखाइये। उन्होंने श्री मोहनलाल की पत्नी नवली देवी से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री को श्री मोहनलाल ने मिट्टी की बनी श्रीनाथ जी की मूर्ति भी भेंट की।

कल्पवृक्ष का पौधा रोपा
श्रीमती राजे ने राजसमन्द पुलिस लाईन स्थित पुलिस अन्वेषण भवन के सामने कल्पवृक्ष का पौधा रोपा।